इसका उद्घाटन सपा के पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने फीता काटकर किया। इस दौरान श्री पांडे ने कहा कि श्री सेवा संस्थान हर वर्ष परिक्रमा में लाखों भक्तों को फ्री में चिकित्सा शिविर लगाकर सेवा करता है, जो कि बहुत ही पुनीत और अच्छा कार्य है। इनसे अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा लेकर परमार्थ का कार्य जनसेवा करना चाहिए।
इस दौरान श्री सेवा संस्थान के अध्यक्ष पंडित अशुतोषानंद त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अवधेश दास, सचिव बिजेंद्र श्रीवास्तव, महासचिव ओंकार नाथ पांडेय आदि ने श्री पांडेय का माला पहनाकर और अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत सम्मान किए।
श्रीसेवा संस्थान के अध्यक्ष पंडित आशुतोशानंद त्रिपाठी ने बताया कि परमार्थ सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं है। हमारी संस्था हर परिक्रमा में लाखों श्रद्धालुओं को फ्री में दवा वितरण कर सेवा करती है। इसके साथ ही भक्तों के इस शिविर में आराम करने व बैठने की भी व्यवस्था की जाती है।
कार्यक्रम में सदस्य रमाकांत तिवारी, संजय कृष्ण, लालजी, अरुण पांडेय, मदन सिंह, गोपाल कृष्ण, आशीष पांडेय, विनय पांडेय, अवधेश पांडेय, राम मिलन यादव, विशेष सहयोगी शैलेन्द्र पांडेय, गुप्ता मेडिकल स्टोर के मालिक नवमी लाल गुप्ता, अपूर्वा सीड्स कंपनी, पार्षद महेंद्र शुक्ला, समाजसेवी एसएन बागी, धर्मवीर दुबे, केसरी आचार्य, पंकज जी, दिलीप राम त्रिपाठी, राजीव त्रिपाठी, संतोष, जगदीश व प्रदीप सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ