बी पी त्रिपाठी
कौड़िया (गोंडा) 6 नवम्बर। भारत सरकार की बहुप्रतीक्षित सरयू नहर परियोजना के लोकार्पण की तैयारियां तेजी के साथ चल रही है वही परियोजना अभी आधी अधूरी ही है।
बताते चलें कि किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए सरयू नहर परियोजना प्रारंभ की गई तथा काम शुरू कराया गया लेकिन सरकारों की अदला बदली व अधिकारियों की मनमर्जी व भ्रष्टाचार तथा हठधर्मी की वजह से जहां सरयू नहर परियोजना अपने पूर्ण रूप को नहीं प्राप्त कर सकी वहीं अब सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाना है ।
जिसके लिए तैयारियां पूरी की जा रही है, रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है, वहीं तमाम ठेकेदारों के द्वारा बताया गया कि 2 वर्ष से परियोजना में धन आवंटित ना होने की वजह से परियोजना के तमाम अधूरे कार्य वैसे ही रह गए।
जिसे विभाग अब केवल साफ सफाई कराकर लोकार्पण कराए जाने की तैयारी कर रहा है तथा तमाम ठेकेदारों को अभी तक कराए गए कार्यों का भुगतान भी नहीं किया गया है लेकिन अधिकारियों के द्वारा शासन की आंखों में धूल झोंक कर परियोजना का लोकार्पण कराए जाने की तैयारी की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ