रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। संविधान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को नगर के कन्हैया लाल इंटर कालेज में संविधान जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान एनसीसी कैडेट व विद्यार्थियों को मूल कर्तव्यों, संवैधानिक आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रीय प्रतीकों आदि का आदर करने की शपथ दिलाई गई। इसके बाद भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के दौरान संविधान सभा के सदस्यों व भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पी भारतरत्न बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के योगदान को याद किया गया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दुर्गा प्रसाद मौर्य व एनसीसी कम्पनी कमांडर मेजर राजाराम ने विस्तृत व्याख्यान के द्वारा बच्चों को भारतीय संविधान के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक संजय कुमार यादव, राकेश वर्मा, नरेंद्र बहादुर सिंह, शिव कुमार पाठक, अमित श्रीवास्तव, एनसीसी अंडर आफिसर कोमल मौर्य, प्रखर सिंह, हरिओम, सर्जेट शिवा मिश्र, निवेदिता सिंह के साथ पूरी कम्पनी के कैडेट एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ