गिरवर सिंह
झांसी जिले के तहसील टहरोली के एक विद्यालय में स्कूल आने जाने के लिए मारुति कार लगी हुई है। जिससे रोजाना बच्चो को आस पास के क्षेत्र से बच्चो को लाया जाता है ।
आज सुबह जब मारुति कार मुहल्ला बड़ा गंज पहुंची की उसमे अचानक आग लग गई।
उसमे मानक को तक पर रखकर अठ्ठाईस बच्चे बैठे थे आग़ को देखकर ड्राईवर कर को छोड़ कर भाग गया लोगों ने आग के देखा तो राहगीरों ने दौड़कर बच्चो को मारुति से सुरक्षित बाहर निकाला ।
लोगो ने पुलिस को सूचना दी रूपेश ,पटेल,राजीव तिवारी ,कृष्ण पाल सिंह,गिरीश खरे,पुष्पेन्द्र पटेल,पवन पटेल ,धीरेन्द्र कुमार, संजीव खरे अंकल पस्तोर, बीरेंद्र यादव ने लिखित शिकायत पत्र थाना टोडी फतेहपुर में देकर बताया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा जानबूझकर मानक बिहिन मारुति बच्चो को लाने लेजाने को लगाई गई ।
गेस से संचालित कर रहे मारुति मालिक व स्कूल प्रबन्धन पर लापरवाही और अनिमिट्सो सहित तमाम आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने की मांग की
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ