एस के शुक्ला
प्रतापगढ़।नगर क्षेत्र के शुकुलपुर स्थित आनंदवन इंटर कॉलेज में विद्यालय के बच्चों द्वारा बाल मेले का आयोजन कर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिन बाल दिवस के रूप में मनाया।
बाल दिवस पर आयोजित बाल मेला में विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजन के स्टाल लगाए गए जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र नाथ शुक्ल ने बच्चों द्वारा लगाए गए स्टालों पर पहुंचकर खरीददारी करते हुए बच्चों को बाल दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि बच्चों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है,बस आवश्यकता है सीखने के पर्याप्त अवसर मिलें।
बाल-मेला बच्चों के द्वारा बच्चों के लिए लगाया गया एक ऐसा मंच है जिससे बच्चों के जीवन में व्यावहारिक गुणों के साथ व्यावसायिक गुणों का विकास भी होता है।
बाल मेले में लगाए गए स्टालो पर बच्चों में जहां फुल्की खाने के लिए खरीदारी करने की भीड जमा रही वही मेले में लगाए बच्चों के विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को विद्यालय के शिक्षक -शिक्षकाये व अभिभावकों ने खरीददारी कर बच्चों के हौसले को अफजाई किया।
इस मौके पर बच्चों ने बाल मेले का भरपूर आनंद उठाया। बाल मेला के दौरान विद्यालय के शिक्षक -शिक्षिकाओं में प्रदीप शुक्ल, साधना, गरिमा, सरिता गुप्ता समृद्धि शुक्ला, अंशिका, रिचा माहेश्वरी, दिव्या, सहित सभी अध्यापकों ने सहयोग किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ