बी पी त्रिपाठी/प्रदीप शुक्ला
धानेपुर गोण्डा: धानेपुर थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत महेशभारी निवासी ने प्रार्थना पत्र दे कर पुलिस सूचित किया है कि उसकी पत्नी और तीन बेटियां घर से गायब हैं।
पीड़ित के अनुसार वह 29 अक्टूबर को एक आवश्यक कार्य के लिए बलरामपुर गए हुए था। लौट कर आया तो पत्नी और बेटियाँ घर पर नही मिलीं। आस- पड़ोस व रिश्तेदारो से फोन कर पता लगाने की बहुत कोशिश की लेकिन कहीं पता नही चला। जिसकी लिखित सूचना 31 अक्टूबर को थाना धानेपुर को दी जा चुकी है। पीड़ित के मुताबिक़ उसकी पत्नी देवी की उम्र 52 वर्ष, बड़ी बेटी उम्र 19 वर्ष, दूसरे नम्बर की बेटी उम्र करीब 15 वर्ष, छोटी बेटी उम्र करीब 12 वर्ष की हैं। शंका के आधार पर उन्होंने बताया है कि उसकी बड़ी बेटी जिसकी उम्र 19वर्ष है उसका किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसी ने घर से भागने के लिए बड़ी बेटी को खाते में पैसे दिए है।
इस बात की जानकारी उन्हें वहां से मिली जहां से बड़ी बेटी ने खाते से पैसों की निकासी की थी।
पैसे निकालने के बाद बड़ी बेटी अपनी माँ और दो छोटी बहनो को ले कर प्रेमी के साथ फरार हो गयी है।
पीड़ित की माने तो यदि उसकी बेटी का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग था तो प्रेमी के साथ उसका भाग जाना तो समझ में आता है..! लेकिन उसकी माँ और दो छोटी बहनों को उसका प्रेमी साथ क्यों ले जाएगा? ये बात गले नही उतर रही है।
पिता ने यह भी आशंका जताई है कि उसकी पत्नी और तीनो बेटियां किसी गलत आदमी के बहकावे में आ कर ऐसा कदम उठाया है।
जो उनकी अस्मिता को खतरे में डालने के साथ किसी अनहोनी का सूचक है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ