आरके गिरी
गोंडा। नवाबगंज क्षेत्र के शाहपुर और रामापुर गांव की निर्माणाधीन गौशाला का बीडीओ नवाबगंज डा आर बी सिंह ने निरीक्षण किया।
इस मौके पर शाहपुर की गौशाला का कार्य निरीक्षण कर काम कर रहे गौशाला के कर्मचारियों को और बेहतर करने का दिशा निर्देश दिया वही रामापुर की निर्माणाधीन गौशाला को जल्द चालू करने का दिशा निर्देश सचिव सुनीता मौर्य को दिया ।
गौशाला का काम समय से पुरा करने के शासान की मंशा को पुरा करने के इरादे से बीडीओ डा आर बी सिंह ने शाहपुर गौशाला पहुंचे तथा गौशाला मे भूसा चारा व साफ सफाई का बारुकी से निरीक्षण किया।
इस दौरान सचिव अनिल गौतम व प्रधान प्रतिनिधि मिथुन सहित तमाम कर्मचारी व लोग मौजूद रहे उन्होंने ने काम संतोषजनक बताया पर और बेहतर काम करने का दिशा निर्देश सचिव और प्रधान प्रतिनिधि को दिया, इस जांच के बाद वह अपनी टीम के साथ रामापुर गांव की निर्माणाधीन गौशाला पर जा पहुंचे जहां पर सचिव सुनीता मौर्य सफाईकर्मीयो के साथ मौजूद दिखी, बीडीओ ने सचिव को गौशाला काम की धीमी प्रगति से नाराज दिखे उन्होंने सभी सफाईकर्मीयो की ड्यूटी पर तब तक मौजूद रहने का दिशा निर्देश दिया जब तक गौशाला चालू ना हो जाए तथा सचिव को इस गौशाला का काम जल्द पुरा करने का दिशा निर्देश दिया इस दौरान उन्होंने सचिव की क्लास लगाया तथा गौशाला मे आवागमन के लिए इंटरलॉकिंग सड़क, पशु शेड भूसा घर गौशाला की बैरीकेडिंग, पानी के लिए सोलर पंप सहित तमाम काम अतिशीघ्र पुरा करने का निर्देश दिया सचिव रोजगार सेवक व सफाईकर्मीयो को इस गौशाला को जल्द काम पुरा करने का दिशा निर्देश दिया इस मौके पर पशु डा पंकज, राजकीय कृषिविभाग के प्रभारी नवाबगंज रणवीर सिंह सचिव उज्जवल यादव मनोज मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे एक घंटे जांच के दौरान बीडीओ ने गौशाला के हर कौने जाकर दो दिन के अंदर साफ सफाई पुरा कर गौशाला को कंप्लीट करने का दिशा निर्देश दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ