सुनील उपाध्याय
बस्ती जिले के कप्तानगंज हाइवे पर स्थित रामधनी सिंह नोहरा देवी राजकीय महाविद्यालय गढ़हा गोतम में बस्ती में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत प्राचार्य वीरेंद्र प्रसाद द्वारा बच्चों को शपथ दिलाकर जागरूकता रैली निकाली गई।
जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूकत किया गया। सुरक्षित यातायात के लिए छात्रों को भी अपनी बात रखने का अवसर दिया गया।
विद्यालय के शिक्षकों ने हेलमेट का उपयोग, हॉर्न संबंधी नियमों का पालन,छोटे बच्चों को वाहन चलाने से रोकने सड़क के नियमों आदि के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर डॉ0 अंजनी कुमार,अनिल वर्मा, डॉ0 प्रदीप सिंह, दीपक यादव, सोनम चौरसिया व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अरुण कुमार ने सड़क सुरक्षा अभियान के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया।
प्राचार्य ने बताया कि सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहना चाहिए। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का मतलब है कि आप अपनी जीवन की सुरक्षा के प्रति सजग है।
इस कार्यक्रम में मुस्कान, वर्तिका, प्रियंका, बृजेश, मनीषा सहित बड़ी संख्या में बच्चों ने प्रतिभाग किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ