रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। सरस्वती शिशु मंदिर में शुक्रवार को शिशु भारती गठन कार्यक्रम व शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सीएचसी के अधीक्षक डॉ. सुरेश चन्द्रा रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य मेवाराम त्रिपाठी ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इसके बाद बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। प्रधानाचार्य द्वारा शिशु भारती के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
शिशु भारती का गठन होने के बाद मुख्य अतिथि ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। जिसमें प्रधानमंत्री ज्योति यादव, सेनापति रविंद्र शुक्ला, अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, वंदना प्रमुख शिवांगी, विद्युत प्रमुख हर्षित, चिकित्सा प्रमुख दिलराज, पुस्तकालय प्रमुख सागर, जल प्रमुख रुचि, अनुशासन प्रमुख खुशीराम, भोजन प्रमुख आकांक्षा, खोया पाया प्रमुख गरिमा चुने गए।
इस मौके पर राघवेंद्र प्रताप सिंह, कृष्ण गोपाल, अमरेश मिश्रा, कमलेश, प्रभा, उमा, गुंजन, संजीव मोदनवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ