रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत 1 नवंबर से चल रहे विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत रविवार को नगर के कम्पोजिट विद्यालय करनैलगंज, उच्चतर माध्यमिक विवेकानंद विद्यालय, कन्हैयालाल इंटर कालेज सहित सभी बूथों पर बीएलओ ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या सुधार करने के लिए फार्म भरवाए।
विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को बूथ स्थलों पर चलेगा बाकी दिन बीएलओ घर-घर जाकर इसका सत्यापन करेंगे।
18 से 21 वर्ष के युवा मतदाताओं एवं मतदाता सूची में निबंधन की अर्हता रखने वालों के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए प्रपत्र 6 में आवेदन लिया जा रहा है। वहीं मतदाता सूची के मतदाता की मृत्यु या अन्यत्र स्थानांतरण के कारण नाम विलोपन हेतु प्रपत्र 7 में आवेदन लिया लिया जा रहा है।
मतदाता सूची की प्रविष्टि में सुधार के लिए प्रपत्र 8 भरा जा रहा है। वहीं विधानसभा अंतर्गत एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में नाम स्थानांतरण के लिए प्रपत्र 8 में आवेदन लिया जा रहा है।
जबकि अप्रवासी भारतीयों के निबंधन के लिए प्रपत्र 6 में आवेदन के लिए फॉर्म लिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ