बी पी त्रिपाठी/प्रदीप शुक्ला
मेहनवन गोण्डा:मेहनवन पावर हाउस के परिक्षेत्र में गणेशपुर ग्रंट में स्थित शिव महादेव बंधा हेट मन्दिर के महंत द्वारा ग्राम वासियों के साथ आमरण अनशन की शुरुवात की गयी है।
मन्दिर के महंत अनिल दास के मुताबिक़ बंधा हेट पर रखा कम क्षमता का ट्रांसफार्मर आये दिन खराब रहता है जिसकी क्षमता बृद्धि के लिए करीब एक वर्ष से अधिकारियों सहित विधायक से कहा जा चुका है लेकिन ट्रांसफार्मर बदलने के सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नही की गयी।
इस बारे में जब उन्होंने जेई से बात की तो उन्होंने महंत से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अनावश्यक बयान बाजी की गयी।
जिससे झुब्ध हो कर अनिल दास ने मन्दिर बंधा हेट पर ही ग्राम वासियों के साथ अनशन पर बैठ गए है उन्होंने कहा है की जब तक ट्रांसफार्मर बदल कर जेई पर कार्यवाही नही की जाती है ।
तब तक निर्बाध रूप से आमरण अनशन किया जाएगा
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ