एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष लालजी त्रिपाठी के नेतृत्व में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को संबोधित जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में जनपद में क्रय केंद्रों का नियमित संचालन शुरू कराए जाने, असमय जल वृष्टि आदि के कारण खराब हुई फसल की क्षतिपूर्ति दिए जाने तथा किसानों को समय से डीएपी खाद की उपलब्धता एवं बीज क्रय केंद्र पर मानक बीज उपलब्ध कराए जाने सहित आदि मांगे शामिल रही।
इस मौके पर किसान कांग्रेस के अध्यक्ष करुणा पांडेय, रामजीत सरोज, हरी प्रताप मिश्र, मोहम्मद यूसुफ,पवन कुमार द्विवेदी, अजीत प्रताप सिंह, इश्तियाक अहमद, वेदांत तिवारी सहित आदि लोग रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ