बी पी त्रिपाठी
धानेपुर गोण्डा:दीपावली त्यौहार को शान्ति पूर्ण ढंग से निपटाने के लिए पुलिस की मुस्तैदी और व्यस्तता के बीच मानवता की अलख जलाये रखना वास्तविक दीपावली मनाये जाने का प्रतीक है ।
दिपावली के इस ख़ास मौके पर थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने क्षेत्र के गरीब परिवारों के घर जा कर उन्हें मिठाई, मोमबत्ती के साथ बच्चों को फुलछड़ी पटाखा के लिए कुछ पैसे भी भेंट किया है।
वीडियो
थानाध्यक्ष के इस कार्य की पुलिस मीडिया सेल में सराहना की गयी साथ क्षेत्रीय लोग भी श्री पाण्डेय जी की प्रसंशा कर रहे हैं।
प्रकाशोत्सव के रूप में मनाया जाने वाला दीपावली का ये पर्व अँधेरे को मिटा कर प्रकाश करने की परम्परा हम सभी को ये प्रेरणा देती है,
जिनके घर में अँधेरा हो वहां भी दीपक जलाना ही दीपोत्सव मनाने के उद्देश्य का पूरक है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ