सुनील उपाध्याय
बस्ती।जिले में दिवाली पर शहर से लेकर गांव में विभिन्न जगहों पर स्थापित मां लक्ष्मी के दरबार में हवन और भंडारे का हुआ आयोजन।
विकासखंड दुबौलिया के सरवनपुर पाण्डेय में मां लक्ष्मी स्थापित मंदिर पर शनिवार को यज्ञ व भंडारे का कार्यक्रम हुआ समाप्त।
इस मौके पर आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व कथा वाचक माता प्रसाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यजमान शिवदास वरूण ने पूरे परिवार के साथ हवन पूजन किया।
इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने यज्ञ में आहुति डालकर सुख, समृद्धि व शांति की कामना की। कथा वाचक प्रसाद ने कहा कि किसी भी यज्ञ के होने से मानव में आई विकृतियां अपने आप दूर हो जाती हैं।
लक्ष्मी पूजा के दौरान हुआ यज्ञ के माध्यम से समाज में एकजुटता आती है। हवन करने से देवता प्रसन्न होकर मानव का कल्याण करते हैं। आचार्य ने कहा कि गुरु का नाम जपने मात्र से ही तमाम पापों का नाश हो जाता है।
अगर भक्त अपने देवी - देवताओं की पूजा सच्चे मन से करें तो उनका उद्धार होता है। हवन यज्ञ का कार्यक्रम दोपहर तक चला इसके उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन किया गया ।
इस मौके पर संतोष कुमार वरुण ,कुलदीप वरुण , दिलीप वरुण,रंगीलाल पाल,
यसवंत,रवि, प्रिंस, समेत अन्य श्रद्धा लु शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ