ब्लाक स्तरीय सफल प्रतिभागियों की जनपद स्तर पर स्टेडियम में आयोजित होगी खेल प्रतियोगिता :सीडीओ
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया की अध्यक्षता में सांसद खेल स्पर्धा की समीक्षा की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रतिभागियों का पंजीकरण सभी विकास खण्डों में 12 नवम्बर तक किया जाये जिसमें बालक एवं बालिका खेल स्पर्धा में भाग लेगें। विकास खण्ड में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं नेहरू युवा केन्द्र के सेवा कर्मी बालिक एवं बालिकाओं का रजिस्ट्रेशन करायेगें।
उन्होने कहा कि खिलाड़ियों के अधिकतम प्रतिभाग के लिये जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी अपनी ग्राम स्तरीय इकाई तक प्रचार प्रसार कराने का दायित्व निर्वहन करेगें। उन्होने बताया कि 20, 21, 22 एवं 23 नवम्बर को ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के उपरान्त उसमें सफल प्रतिभागियों को जनपद स्तर पर स्टेडियम में 25 एवं 26 नवम्बर को खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि एथलेटिक्स, कुश्ती के अलावा कबड्डी और वालीबाल की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र का वितरण सांसद प्रतापगढ़ द्वारा किया जायेगा।
उन्होने कहा कि निर्धारित ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा स्थल के लिये मैदान की साफ-सफाई की व्यवस्था जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा निर्धारित तिथि से दो दिवस पूर्व ही सुनिश्चित करा ली जायेगी।
सांसद प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि प्रतिभागियों को टी-शर्ट और प्रमाण पत्र सांसद प्रतापगढ़ द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन विकास खण्ड लक्ष्मणपुर के गजाधर सिंह इण्टरमीडिएट कालेज लक्ष्मणपुर, सण्ड़वा चन्द्रिका के शीतला प्रसाद इण्टर कालेज गड़वारा, सदर के एटीएल ग्राउण्ड प्रतापगढ़, शिवगढ़ के स्वामी करपात्री इण्टर कालेज रानीगंज, पट्टी के रामराज इण्टर कालेज पट्टी, आसपुर देवसरा के एस0आर0एन0 कान्वेन्ट स्कूल आसपुर देवसरा, मंगरौरा के बृजेन्द्रमणि इण्टर कालेज कोहड़ौर, सांगीपुर के राजाराम किसान इण्टर कालेज डभियार सांगीपुर, लालगंज के पं0 राम अंजोर मिश्र इण्टर कालेज लालगंज, गौरा के राकेश दत्त ल0मा0 विद्यालय गौरा, बाबा बेलखरनाथधाम के रानी राजेश्वरी इण्टर कालेज दिलीपपुर, मानधाता के अमर जनता इण्टर कालेज कटरा गुलाब सिंह में तथा रामपुर संग्रामगढ़ के निर्धारित स्थल पर किया जायेगा।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी अरूण सिंह, जिला क्रीड़ाधिकारी अभिज्ञान मालवीय, सांसद प्रतिनिधि अभिषेक पाण्डेय, विवेक उपाध्याय सहित भाजयुमो नेता वरूण सिंह के अलावा रोशन लाल ऊमरवैश्य, रवि प्रकाश सिंह चन्दन सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ