बी पी त्रिपाठी
धानेपुर गोण्डा:धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महेशभारी के मूर्तिहवा चौराहे के निवासी दीन दयाल की तीन बेटियां और उसकी पत्नी 29 अक्टूबर से गायब हैं, दीन दयाल ने इसकी सूचना थाने पर लिखित दी थी किन्तु बरामदगी के सम्बन्ध में अब तक कोई कार्यवाही नही की गयी है।
इस दौरान पीड़ित ने स्वयं पता लगाने की कोशिश की तो जानकारी हुयी की क्षेत्र के ही रमेश नाम के व्यक्ति द्वारा काले रंग की बोलेरों में बिठा कर ले जाया गया है।
पिता ने आशंका जताई है की आरोपी बेटियों के साथ उसकी पत्नी को भी बेचने के लिए ले गया है।
इसकी जानकारी देने जब वे थाने गए तो हल्का के दरोगा ने उसके साथ अभद्रता ब्यवहार करते हुए डांट फटकार का भगा दिया।
मामले में पुलिस ने क्या कार्यवाही जब इस बात की जानकारी दीन दयाल से ली गयी तो उसने ने भावुक हो कर बताया की पुलिस ने गाली व डांट फटकार कर थाने से भगा दिया है जिससे आहत हो कर आत्महत्या करने की बात कहने लगा उसने बताया की आरोपी दबंग किस्म का व्यक्ति है।
इसलिए पुलिस मेरे परिजनों को बरामद करने की कार्यवाही करने के बजाय मुझसे अपराधी जैसा ब्यवहार कर रही है।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय से बात की गयी तो उन्होंने बताया की पीड़ित दीन दयाल झूठा आरोप लगा रहा है, पुलिस द्वारा उसके परिजनों की तलाश की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ