Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

वजीरगंज:अल्पसंख्यक समुदाय बहकावे मे न आवे:कादरी

 आर के गिरी

गोण्डा:समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना इरफानुल हक कादरी सोमवार को धनेश्वरपुर हबीबनगर के मदरसा इमाम-ए-आजम अबू हनीफा के सेमीनार में अल्पसंख्यकों को सावधान किया। साथ ही किसी के बहकावे में न आने की भी अपील की। 



सपा नेता मौलाना हामिद रजा के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना इरफानुल हक कादरी का मनकापुर सपा नेता विजय पासवान, सपा नेता डा देवांश सिंह ने स्वागत कर अंगवस्त्र भेट किया। 



मुख्य अतिथि श्री कादरी ने कहा कि पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की सरकार में अल्पसंख्यकों के हित के लिए ज्यादा कार्य किए गए। नदवा में आईटीआई हो रामपुर में मौलाना जौहर विवि की स्थापना सहित अल्पसंख्यक के जीवन स्तर सुधारने के कई काम कराए गए। सरकार बनने पर विकास के रुके कार्यों को फिर शुरू कराया जाएगा। 



अल्पसंख्यक भ्रमित न हों वह सपा के साथ आएं और किसी के बहकावे में न पड़े। उन्होंने असदुद्दीन ओवैशी पर निशाना साधा और कहा कि हैदराबादी बिहार की तरह यहां भी नुकसान करने के लिए आ रहे हैं। उनसे सावधान रहने की जरूरत है।



उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला। कहा कि लोगों के दैनिक जरूरत की चीजें महंगी हो गई है। घर निर्माण की सामग्री, खाद्य वस्तु, तेल, गैस सब के दाम बढ़ते जा रहे हैं। 



भ्रष्टाचार, अपराध पर लगाम लगाने में भाजपा सरकार नाकाम है। केवल साढ़े चार साल से जनता को छला जा रहा है। जनता परिवर्तन के लिए तैयार है। इस बार प्रदेश में सपा की बहुमत से सरकार बनेगी। यह देश गंगा जमुनी तहजीब का है। 



इसे नष्ट करने की कोशिश हो रही है। कार्यक्रम में सपा नेता सिरताज़ अली, जिला पंचायत सदस्य अभिषेक सिंह, पवन यादव, जितेंद्र यादव, सद्दाम, छात्र सभा उपाध्यक्ष अखिलेश यादव, विनोद, जगदीश प्रसाद, जय मंगल, रवि सिंह, जाहिद, हकीम मेंहदी, यूनुस, इश्तियाक, मंगरू प्रधान, मौलाना अशफाक, अयोध्या सहित पार्टी से जुड़े तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे