Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदान केंद्रों का एडीएम ने किया निरीक्षण

मतदान केंद्रों के निरीक्षण में बीएलओ और पदाभिहित अधिकारी रहे अनुपस्थित, स्पष्टीकरण का दिया निर्देश

एस के शुक्ला

प्रतापगढ़। आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के विशेष अभियान के तहत अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ल द्वारा मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण किया गया। 


अपर जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय सगरा का निरीक्षण किया तो बीएलओ कमला पाल और सुषमा आंगनवाड़ी कार्यकत्री अनुपस्थित पाई गई तथा पदाभिहित अधिकारी प्रतिभा द्विवेदी अध्यापिका फोन करने पर देर से आई। 


साधन सहकारी समिति सगरा के निरीक्षण में बीएलओ शिल्पी गुप्ता चकबंदी लेखपाल व रोजगार सेवक सतीश चंद्र यादव अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय बड़नपुर के निरीक्षण में बीएलओ हरिशंकर शिक्षामित्र व वंदना सिंह आंगनवाड़ी कार्यकत्री देर से आई तथा  पदाभिहित अधिकारी सुधा त्रिपाठी प्रधानाध्यापिका मौके पर अनुपस्थित थी, फ़ोन करने पर मतदान केंद्र पहुँची। 


प्राथमिक विद्यालय कटरा मेदनीगंज के निरीक्षण में बीएलओ निशा पांडे शिक्षामित्र, सादिया बानो सहायक अध्यापक, आशा सिंह प्रधानाध्यापिका अनुपस्थित पाई गई। प्राथमिक विद्यालय भगवत गंज के निरीक्षण में बीएलओ उपस्थित पाए गए तथा पदाभिहित अधिकारी शशांक पांडे प्रधानाध्यापक अनुपस्थित पाए गए। 


प्राथमिक विद्यालय कैलाकला के निरीक्षण में बीएलओ उपस्थित पाए गए तथा पदाभिहित अधिकारी सुमन श्रीवास्तव प्रधानाध्यापिका अनुपस्थित पाई गई। 


प्राथमिक विद्यालय खुशहालगंज पनियारी के निरीक्षण में बीएलओ उपस्थित पाए गए तथा पदाभिहित अधिकारी वंदना पाल सहायक अध्यापिका अनुपस्थित पाई गई। 


प्राथमिक विद्यालय तवंकलपुर के निरीक्षण में बीएलओ उपस्थित पायी गयी तथा पदाभिहित अधिकारी नाजमी सुल्ताना अनुपस्थित मिली बताया गया कि सुबह आयी थी और विद्यालय की चाभी देकर चली गई। प्राथमिक विद्यालय महोथरी के निरीक्षण में पदाभिहित अधिकारी दीपा यादव प्रधानाध्यापिका अनुपस्थित पाई गई। 


प्राथमिक विद्यालय जयरामपुर के निरीक्षण में सभी बीएलओ उपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय भगेसरा के निरीक्षण में बीएलओ मीरा वैश्य सहायक अध्यापिका अनुपस्थित पाई गई। 


अपर जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मतदान केंद्रों पर अनुपस्थित बीएलओ पदाभिहित अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई करें।


निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि  जो युवा 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं वह भी अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करायें तथा आगामी विधानसभा निर्वाचन एवं आगे आने वाले सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।


उन्होने कहा कि मतदाता निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित करने के लिये फार्म-6, किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के लिये फार्म-6ए, निर्वाचक नामावली से नाम विलोपित कराने के लिये फार्म-7, निर्वाचक नामावली में प्रविष्टियों की शुद्धि के लिये फार्म-8 तथा एक निर्वाचन क्षेत्र में निवास स्थान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित कराने के लिये फार्म-8ए भरकर सम्बन्धित पोलिंग बूथ के बूथ लेवल अधिकारी , मतदाता पंजीकरण केन्द्र, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। 


अपर जिलाधिकारी ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील करते हुये कहा है कि मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज करायें तथा आगे आने वाले निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे