बस्ती।जनपद मे पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसको लेकर पत्रकारों मे भारी आक्रोश है और आज प्रेस क्लब बस्ती अध्यक्ष विनोद उपाध्याय के नेतृत्व मे विभिन्न समाचार पत्र व इलेक्ट्रॉनिक चैनल से जुड़े दर्जनों पत्रकारों के साथ जिलाधिकारी बस्ती सौम्या अग्रवाल को पत्रकार के खिलाफ किया जा रहा उत्पीड़न व फर्जी मुकदमा दर्ज करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहां गया कि अपने कार्य के तहत सच्चाई उजागर कर रहे पत्रकारों पर लगातार जनप्रतिनिधियों के द्वारा पत्रकार लगातार उत्पीड़न के शिकार हो रहे हैं ।
जिसको लेकर बस्ती जनपद के पत्रकारों में भारी आक्रोश है पत्रकारों ने ज्ञापन में मांग की पत्रकारों के ऊपर हो रही इस प्रकार की कार्यवाही शीघ्र ही बंद की जाए।
इसी को लेकर बस्ती जिले के पत्रकारों ने आज बस्ती के कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया ज्ञापन सौंपते हुए पत्रकारों ने बताया कि महादेवा विधानसभा में वायरल वीडियो की खबर को चलाया गया था।
जिसको लेकर महादेवा विधानसभा के विधायक रवि सोनकर ने पत्रकार के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया है जो सीधे तौर पर पत्रकार को दबाव में लाने का प्रयास है और विधायक द्वारा पत्रकार पर मुकदमा दर्ज कराना सीधे तो तौर पर मानवाधिकार का हनन है।
जिससे पत्रकारों में गहरा रोष है और नाराजगी है पत्रकारों ने जिलाधिकारी से यह मांग किया कि हम पत्रकार अपना काम इमानदारी से कर रहे हैं ।
लेकिन पुलिस जनप्रतिनिधियों के दबाव में आकर हमारे ऊपर मुकदमा दर्ज कर प्रताड़ित करने का काम कर रही है इसकी निष्पक्ष रुप से जांच कराकर मुकदमा वापस कराये।
यदि मुकदमा वापस नही हुआ तो हम सब एक विशाल धरना प्रर्दशन करने को बाध्य होगें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ