सुनील उपाध्याय
बस्ती।जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही छापेमारी के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ प्रेम त्रिपाठी ने ज्ञापन सौंपा।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना काल जो ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक ग्रामीण क्षेत्रों में देवदूत बनकर उतरे थे और शासन और प्रशासन द्वारा सराहना की जा रही थी वर्तमान समय में उन्हीं ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों का उत्पीडन किया जा सकता है।
जिसका मैं पुरजोर विरोध करते हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मांग करता हूं कि हमारे सभी ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों का पंजीकरण कराकर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए।
ज्ञापन में सम्मिलित होने पहुंचे समाज सेवी चंद्रमणि पांडेय सुदामा ने भी ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों का पुरजोर समर्थन किया।
इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री डॉ आशुतोष प्रताप मिश्र जिला अध्यक्ष डाॅ लाल जी आजाद, जिला सचिव सत्येन्द्र धर दूबे, संजय प्रधान, प्रमोद पाण्डेय, तस्लीम खान,जय राम मौर्य ,सोनू कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सदस्य उपस्थित रहे।।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ