कार्तिक शुक्ल पक्ष की तृतीया को राम जानकी मंदिर पर लगता है मेला, की जाती है पूजा-अर्चना
खरगूपुर, गोण्डा। कस्बे के राम जानकी मंदिर स्थित पोखरे पर रविवार को मनचित्ता माता की पूजा अर्चना की गई।
दीपावली के बाद कार्तिक शुक्ल पक्ष की तृतीया को प्रत्येक वर्ष खरगूपुर के राम जानकी मन्दिर स्थित पोखरे पर पूजा व मेले का आयोजन किया जाता है।
लोगों में मान्यता है कि इस दिन पूजन-अर्चन करने से मनमाफिक वर की प्राप्ति होती है। वहीं सुहागिनों के वर तथा संतान की रक्षा होती है।
बताया जाता है कि संतानहीन महिलाओं को संतान की प्राप्ति होती है। जिनकी मन्नतें पूरी हो जाती हैं वह भी पांच साल निराहार रहकर पूजन-अर्चन करती हैं।
इस दौरान पोखरे के किनारे चावल के आटे से चौकी बनाकर पूजन अर्चन किया जाता है। माता की सांकेतिक मूर्ति के साथ सूर्य को अर्ध्य दिया जाता है।
उसके बाद मंदिर में प्रसाद लेकर जल ग्रहण किया जाता है। नगर पंचायत खरगूपुर व आस पास की सैकड़ों महिलाओं एवं किशोरियों ने पूजन-अर्चन किया।
मन्दिर के महंत श्याम सुंदर दास मेले की व्यवस्था में लगे रहे। प्रभारी निरीक्षक सतानन्द पांडेय ने बताया कि मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानीय थाने की महिला व पुरुष आरक्षियों को लगाया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ