बी पी त्रिपाठी/प्रदीप शुक्ला
मुजेहना गोण्डा:ग्रामीणों को रोजगार देने के लिए एक तरफ सरकार मनरेगा के तहत रोजगार की गारन्टी देती है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार की मंशा के विपरीत ग्राम प्रधान विश्वम्भरपुर द्वारा रास्ते का निर्माण कराने के लिए जेसीबी मशीन से मिट्टी की पटाई की जा रही है।
मुज़ेहना ब्लॉक के ग्राम पंचायत विश्वम्भरपुर की ग्राम प्रधान ललिता देवी द्वारा इन दिनों रास्ते का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।जिसके विरोध में गाँव के किसानो ने थाना दिवस में प्रार्थना पत्र दे कर आपत्ति दर्ज कराई है, जगदम्बा प्रसाद, राम अवध, नानबच्चा, राम जीवन ने शिकायती पत्र में कहा है की ग्राम समाज भूमि को विगत कई वर्षो से खलिहान के रूप में उपयोग किया जाता था।
जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा रास्ते का निर्माण कराया जा रहा है उक्त किसानो ने निर्माण कार्य पर आपत्ति जताते हुए कहा है की अगर रास्ते का निर्माण करा कर खलिहान की भूमि हमसे छीन ली जाती है तो फसलों की कटाई पिटाई की समस्या खड़ी हो जायेगी
जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है, इसलिए किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए रास्ते का निर्माण रुकवाने के लिए थाना दिवस में गुहार लगाई गयी थी किन्तु ग्राम प्रधान ने चालाकी दिखाते हुए दिवाली के उपलक्ष्य में छुट्टी के दिन जेसीबी मशीन चलवा कर खलिहान की भूमि पर मिटटी खुदाई और पटाई का कार्य किया गया है।
सभी किसानों ने सामूहिक रूप से खलिहान की भूमि बचाने के लिए कार्यवाही की मांग की है।
इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार का कहना है की प्रकरण मेरे संज्ञान में नही है यदि इस सन्दर्भ में शिकायत आती है तो जांच और कार्यवाही की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ