एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। भाई दूज के त्यौहार पर शनिवार को बहनों मे भाईयों को टीका लगाने का उत्साह नजर आया।
केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने भाई दूज के त्यौहार को पवित्र रिश्ते का अनुपम पर्व ठहराया है। उन्होनें कहा कि निश्छल प्रेम व सदायशता का यह पर्व हमारे राष्ट्र प्रेम की भी सामूहिक संकल्पना को मजबूती प्रदान करता है।
उन्होनें कहा कि भारतीय संस्कृति मे यह पर्व भी देश भर के भाईयो और बहनों को मिलकर राष्ट्रीय प्रगति तथा सम्प्रभुता की मजबूती के लिए संकल्पबद्ध होने की प्रेरणा दिया करता है।
उन्होनें पर्व पर भरोसा दिलाया कि वह आजीवन सभ्य समाज के मान सम्मान की सुरक्षा व लोक कल्याण के प्रति अपने कर्तव्यों का मजबूती से निर्वहन करते रहेगें। श्री तिवारी ने भाई दूज को भाई बहन के समतापरक मान और सम्मान के समर्पण का संकल्प बताया।
प्रयागराज स्थित आवास पर सुबह प्रमोद तिवारी को उनकी बहन विमला वशिष्ठ ने भाई दूज पर टीका लगाकर सम्मानित किया। विमला ने प्रमोद तिवारी के सुदीर्घ लोककल्याण के जीवन के लिए आरती दीप भी प्रज्ज्वलित किया।
वहीं बडी संख्या मे क्षेत्र तथा जिले व प्रदेश के विभिन्न कोनों से भी प्रमोद तिवारी को भाई दूज पर दिन भर मंगलकामनाओं के संदेश का आदान प्रदान भी होता नजर आया।
इधर बाबा घुइसरनाथ धाम मे भी भाई दूज पर बहनों ने भाईयों के चिरायु होने की कामना को लेकर दर्शन पूजन किये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ