दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा(गोंड)महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी त्रिलोकचंद्र ब्रह्मचारी उर्फ पहाड़ी बाबा की 44 वी पुण्यतिथि मसकनवा में उनके समाधि स्थल पर मनाई गयी। तिरंगा ध्वजारोहण किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक प्रभात वर्मा ने बाबा जी के समाधि चादर चढ़ाया, फूल माला अर्पण किया। सभा को संबोधित करते हुये विधायक ने कहा कि पहाड़ी बाबा महान संत व स्वाधीनता सेनानी थे।
स्वामिनारायण मंदिर छपिया के कोठारी ब्रम्हचारी भक्ति केशव दास स्वामी ने कहा कि पश्चिमी सभ्यता से हमारी संस्कृति में आ रही गिरावट उसे सुधार कर सनातन संस्कृति को अपनाकर समाज को नयी दिशा देना होगा।
सभा को ब्लाक प्रमुख अनिल पासवान, महंथ विपिन दास
चौकी प्रभारी विनय कुमार पांडेय, विक्की मिश्रा, चन्द्र नारायण शुक्ला, शैलेन्द्र पाण्डेय, खगेन्द्र जनवादी, रघू भूषण तिवारी पूरनचंद गुप्ता, हरि दर्शन स्वामी, आनंद जीवन स्वामी, भरत लाल त्रिपाठी, नीरज गुप्ता , हनुमान दीन पांडेय, ,ने संबोधित किया । समाधि स्थल पर चादर चढ़ाकर पुष्प अर्पित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित चन्द्र नारायण शुक्ला और संचालन पूरन चन्द्र गुप्त गुप्ता ने किया। मौकै पर राम कुमार, नीरज गुप्ता, बद्री प्रसाद, राजेश कौशल, सुमित द्विवेदी, रघुभूषण तिवारी , मनीष श्रीवास्तव, पूरनचंद गुप्ता, भरतलाल त्रिपाठी, पंडित हनुमानदीन बेधड़क, खगेन्द्र जनवादी, अंबिका साहू, रवीन्द्र मिश्रा, ओम प्रकाश,अनघ, सिंह ,जुगरावती, विद्यावती, शिक्षा , रिचा गुप्ता, रक्षा गुप्ता, श्रेया गुप्ता, राम कुुुमार गुप्ता, हरिदर्शन स्वामी, संजय यादव, अर्जुन पांडेय, जितेन्द्र शुक्ला, अखिलेश पांडेय, श्याम बरन पांडेय, राम सुभावन वर्मा,सुनील गौड़, सहजाद, मैराज,आशीष सिंह, दीपक वर्मा , पुनीत कुमार, संजय यादव, दीपक जनवादी, आलोक पांडेय, अनघ गुप्ता, पुनीत गुप्ता, अंकित कुमार, पुष्कर, अजय लोहिया, दीनानाथ, राम प्रकाश द्विवेदी, लाल बाबू, अमित कुमार मौर्या, विमल कुमार, आशीष मिश्रा, अनुज मिश्रा, जीतेंद्र, महेश मिश्रा, ओम प्रकाश मिश्रा, दुर्गेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ