रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र करनैलगंज में चलाए जा रहे विजय चौपाल कार्यक्रम से सपाई उत्साहित हैं।
न्याय पंचायत वार कार्यकर्ताओं की छठी बैठक सोमवार को न्याय पंचायत त्योरासी की ग्राम पंचायत सेमरी में स्थित जूनियर हाई स्कूल के पास आयोजित हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्य नारायन पाण्डेय व संचालन हेमन्त सिंह ने किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सिंह ने सपा कार्यकाल के दौरान कराये गये विकास कार्यों को गिनाया तथा मौजूदा सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, महंगाई जैसे मुद्दों पर जमकर विरोध जताया।
इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने आगामी विधान सभा चुनाव में विजय हांसिल करने के लिए रणनीति भी तैयार किया।
कार्यक्रम में पप्पू मड़हा, देवशरण तिवारी, रामचंदर गोस्वामी, सउद खां, जुबेर खां, गणेश पाण्डेय, रामपाल सिंह, विमल यादव, जमुना सिंह, पारस नाथ गोस्वामी, राम निहोर गोस्वामी, आजाद सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ