आर के गिरी
गोण्डा: नवाबगंज क्षेत्र के हरिवंशपुर गांव में बने रेलवे अंडरपास में कई महीनों से भरे पानी की समस्या से आजिज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।
प्रधान ने दी रेल रोकने और प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
मामला नवाबगंज के हरिवंशपुर गांव में बने अंडरपास का है जिसमें बीते 08 माह से लबालब पानी भरा हुआ है जिसके कारण या तो लोगों को जान हथेली पर लेकर चौकीदार रहित रेलवे क्रॉसिंग पार करनी पड़ रही है या फिर पांच किलोमीटर का फासला तय करना पड़ रहा है।
इस संबंध में कई बार विभाग को सूचना भी दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से गाँव के लोग इस कदर परेसान है कि आज उन्होंने प्रदर्शन कर सरकार से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
गाँव के प्रधान दुर्गेश पांडे का कहना है कि अगर गाँव के लोग ऐसे ही परेसान रहे और विभाग द्वारा जल्दी इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो रेल रोककर प्रदर्शन किया जाएगा।
रेल्वे अंडरपास में जलभराव की समस्या के लिए गांव के धनराज पांडे, राम अभिलाख, पप्पू, अजय कुमार,पवन पाठक, राम भवन, राम सूरत, लल्लू, महंत बदलू, घिर्राउ आदि ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ