विजेताओं को अतिथि ने शील्ड देकर हौसला बढ़ाया
बी पी त्रिपाठी
गोंडा 25 नवंबर। राजकीय बालिका इंटर कालेज मसकनवा में चल रहे ब्लाक स्तरीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, क्रिकेट, खो खो प्रतियोगिता का फाईनल खेला गया।
कबड्डी में नरायनपुर खो-खो मे कूकनगर की टीम ने बाजी मार ली। जूनियर कबड्डी का फाईनल मैच परसा तिवारी और नरायनपुर के मध्य खेला गया। बेहद रोमांचक मुकाबले में नरायनपुर की टीम ने परसा तिवारी की टीम को एक अंक से हरा कर बाजी बार ली।
जूनियर कबड्डी टीम शुभम,अनघ,गौरव कनौजिया,शिवम त्रिपाठी,राज, सत्यम और सीनियर कबड्डी में चारू की टीम राम ललित यादव, रवि मौर्य, राकेश, लीला धर द्विवेदी, राजेश, शकील, मंगले, संत लाल ने शानदार प्रदर्शन किया।
खो खो प्रतियोगिता में कूकनगर बभनजोत की टीम ने जीत हासिल किया। जूनियर क्रिकेट में नरायनपुर और सीनियर में परसा तिवारी की टीम विजेता रही।
विजेता खिलाड़ियों को पूर्व प्रमुख शैलेन्द्र पाण्डेय और खंड शिक्षा अधिकारी ओंकार नाथ वर्मा, ने शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि कि खेलकूद से भाईचारा और आपसी सौहार्द बढ़ता है। ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है।
इस मौके पर एडीओ इंदल प्रसाद, नंद लाल राम, पंच लाल प्रजापति,श्मामजी पाण्डेय, अमरेंद्र पाण्डेय, अतुल मालवीय,आलोक पांडेय, राधेरमण प्रजापति, जय कुमार,संतोष गुप्ता, सचिन, उमेश भारती, उपेन्द्र पाण्डेय, नरेंद्र सिंह रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ