Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के बैठकों का सिलसिला शुरू

रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने भी बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया है। 



मतदाता पुनरीक्षण एंव सदस्यता अभियान को लेकर करनैलगंज भाजपा नगर मण्डल कार्यकर्ताओं की एक बैठक रविवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विवेकानंद में आयोजित हुई। 



कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संदीप सिंह जिलामंत्री एंव विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह के दोनों पुत्रों कुंवर शारदेन मोहन सिंह एंव कुंवर बेंकटेश मोहन सिंह रहे। बैठक की अध्यक्षता एंव संचालन नगर मण्डल अध्यक्ष आशीष सोनी ने किया। 



भाजपा कार्यसमिति में मोर्चा, प्रकोष्ठ व विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। बैठक में मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर चर्चा करते हुए 18 वर्ष आयु पूरा करने वाले युवाओं को वोटर बनाने तथा पार्टी से जोड़ने की अपील की गई। 



बैठक को संबोधित करते हुए मण्डल प्रभारी अरुणादत्त मणि त्रिपाठी ने कहा कि 15 जनवरी तक नए मतदाता बनाए जाने हैं। पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता 18 साल पूरा करने वाले युवाओं को फार्म भराकर मतदाता बनवाएं। 



कुंवर शारदेंन मोहन प्रताप सिंह ने कहा कि मंडल, सेक्टर व बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर नए मतदाताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाना आवश्यक है। 



इसके साथ ही मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना भी हम सभी का दायित्व है। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत बिभिन्न कार्ययोजना तैयारी की गई। 



इस अवसर पर संजय यज्ञसेनी, श्रीराम सोनी, आशीष गिरी, श्याम किशोर मिश्र, रामकुमार मौर्य, बृजेश प्रसाद शर्मा, मुकेश वैश्य, रणजीत सिंह, दुखःहरण सिंह, राम अचल पाण्डेय, मोहित पाण्डेय, अर्चित पाण्डेय, चंदन गौड़, चंद्र कुमार शर्मा, भूपेंद्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे