Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भारत सरकार द्वारा केदारनाथ धाम उत्तराखण्ड में आदि शंकराचार्य की मूर्ति के अनावरण समारोह कार्यक्रम का प्रतापगढ़ के शिवालयों में होगा सजीव प्रसारण

जनपद के चिन्हित 7 शिवालयों पर भजन/कीर्तन मण्डलियों के माध्यम होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एडीएम ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश

एस के शुक्ला

प्रतापगढ़। भारत सरकार द्वारा 05 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से प्रातः 9.30 बजे तक केदारनाथ धाम, उत्तराखण्ड में आदि शंकराचार्य की मूर्ति के अनावरण समारोह कार्यक्रम का जनपद के चिन्हित 07 शिवालयों में सजीव प्रसारण किया जायेगा। 


कार्यक्रम का सकुशल एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों व सन्तगण के साथ बैठक की। 


बैठक में जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार ने प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग एवं अपर मुख्य सचिव सूचना विभाग के द्वारा जारी शासनादेश के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी। 


बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 07 शिवालयों क्रमशः तहसील क्षेत्र सदर अन्तर्गत गौरीशंकर धाम भुपियामऊ व भयहरणनाथधाम, तहसील कुण्डा अन्तर्गत हौदेश्वरनाथ धाम व कचनार वीर बाबा चौरासधाम, तहसील रानीगंज अन्तर्गत प्रगट महादेवन धाम, पट्टी क्षेत्र अन्तर्गत बेलखरनाथधाम, तहसील लालगंज अन्तर्गत धुसमेश्वर नाथ धाम को चिन्हित किया गया है। 



अपर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद के चिन्हित 07 शिवालयों पर कार्यक्रम के एक दिन पूर्व ही समस्त साफ-सफाई की व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाये। समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर मंच व्यवस्था, पानी, रूद्राभिषेक, विद्युत आदि की व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लें। 


सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाये। 


शिवालयों में मन्दिरों का रूद्राभिषेक मन्दिरों के पुजारियों एवं प्रबन्धकगणों द्वारा किया जायेगा। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में पंजीकृत भजन/कीर्तन मण्डलियों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 



कार्यक्रम को गरिमापूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। 


बैठक में उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी पट्टी, उपजिलाधिकारी लालगंज, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व शिवालयों के पुजारी, समाज शेखर आदि सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे