बी पी त्रिपाठी/प्रदीप शुक्ला
धानेपुर,गोण्डा:जनपद गोण्डा में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष को वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था ।
जिसके अनुपालन में क्षेत्राधिकारी मनकापुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने नेतृत्व में पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
धानेपुर क्षेत्र के ग्राम पूरे पण्डित वृन्दावन अहिरनडीह के निवासी मृतक हीरालाल यादव पुत्र स्व0 रामखेलावन यादव उम्र करीब 70 वर्ष को उनके पुत्र राम सुरेश यादव व प्रदीप यादव पुत्र गण हीरालाल यादव, नाती हरिशंकर यादव पुत्र प्रदीप कुमार यादव ,बहू बिट्टा देवी पत्नी राम सुरेश यादव, नाती नंदकिशोर यादव पुत्र राम सुरेश यादव निवासीगण पूरे पंडित वृंदावन अहिरनडीह थाना धानेपुर जनपद गोंडा द्वारा बटवारे के विवाद को लेकर हत्या कर दी थी ।
जिसके सम्बन्ध में मृतक के छोटे बेटे पवन कुमार यादव द्वारा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था, अभियोग में नामजद अभियुक्तगण घटना कारित करने के बाद से ही फरार चल रहे थे ।
जिसमे से राम सुरेश यादव पुत्र स्व0हीरालाल यादव निवास पूरे पंडित वृंदावन अहिरनडीह थाना धानेपुर गोंडा को आज दिनांक 05.11.2021 को मुखबिर खास की सूचना पर बाबागंज बाजार से बस स्टाप के पास कही जाने की फिराक में बस का इन्तजार करते समय गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के उपरान्त अभियुक्त द्वारा हत्या में प्रयुक्त किये गये आला कत्ल सब्बल अभियुक्त के निशादेही पर बरामद की गयी ।
अभियुक्त के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार कर्ता टीम में थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय वरिष्ठ उपनिरीक्षक सभाजीत सिंह, आरक्षी नव प्रभात राज, शैलेंद्र कुमार शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ