Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ईसानगर:तहसीलदार को 6 बीएलओ मिले अनुपस्थित

कमलेश जायसवाल

ईसानगर खीरी:जनपद खीरी की 141 विधान सभा धौरहरा के समस्त 386 बूथों पर निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम अभियान के पहले दिन रविवार को गांवों ,कस्बों ,नगरपालिका में बने बूथों पर जाकर अपना नाम जुड़वाने के लिए मतदाता सुबह से ही कहीं कहीं उमड पड़े तो कहीं कहीं बूथ सूने पड़े रहे।


आयोग के आदेश पर रविवार को सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक बीएलओ बूथों पर बैठकर  मतदाता सूची में नाम जोडऩे का कार्य करते रहे।


 हालांकि सबसे ज्यादा भीड़ नए मतदाता, पहचान पत्रों में नाम संशोधन करवाने को लेकर आई। इस दौरान बूथों का अवलोकन कर रहे अधिकारियों को कई बूथों पर बीएलओ अनुपस्थित मिले जिनकी उच्च अधिकारियों को जानकारी देकर कार्रवाई के लिए संतुति भी की गई। 


निर्वाचन आयोग द्वारा द्वारा चलाये जा रहे विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम अभियान में रविवार को 141 विधान सभा धौरहरा में बनाये गए 386 बूथों पर सुबह आठ बजे से बीएलओ बूथों पर पहुचकर सायं पांच बजे तक नए मतदाताओं के नाम बढाने,नाम संसोधन करने समेत अन्य कार्य करते रहे। 


इस दौरान उपजिलाधिकारी धौरहरा,तहसीलदार संतोष कुमार शुक्ला,बीईओ धौरहरा राधेश्याम वर्मा,बीईओ ईसानगर अमित कुमार वर्मा समेत बाल विकास परियोजना अधिकारी धौरहरा,खंड विकास अधिकारी धौरहरा व ईसानगर ने बूथों पर जाकर जांच की,जांच के दौरान कई बूथों पर कुछ बूथों पर बीएलओ अनुपस्थित भी मिले जिन पर कार्रवाई के लिए सम्बंधित अधिकारियों को संतुति की गई। जिसमें मड़वा,महेवा,जसवंतनगर,बसहिया,कोरियन पुरवा,लौखनिया,दुलही समेत अन्य दर्जन भर बूथ ऐसे रहे जहां जांच के दौरान बीएलओ रविवार को बूथों तक नहीं पहुचें। 


रविवार को बूथों पर जैसे ही बीएलओ व पदाभिहित अधिकारी अपने अपने बूथों पर पहुचकर कार्य शुरू किए वैसे ही कहीं कहीं मतदाता पहचान पत्र में आई गलतियों को सुधरवाने के लिए लोगों की भीड़ नजर आई तो कहीं युवाओं ने अपना नाम नामावली में शामिल करवाने के लिए बूथों पर पहुचें वहीं अधिकतर बूथों पर सन्नाटा छाया रहा। 


इस दौरान कहीं कहीं फ़ोटो युक्त वोटर लिस्टों में नाम लगत होने की वजह से युवाओं ने बीएलओ के समक्ष नाराजगी भी व्यक्त करते हुए बताया कि वे पिछली बार भी गलतियों को सुधरवाने तथा नाम जुड़वाने के लिए फोटो व फार्म भर कर आईडी की फोटोकॉपी दी थी, फिर भी कार्रवाई नहीं हुई। 


जिनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने कहा कि इस बार गलती में सुधार का पूरा प्रयास किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे