एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ ने गुरुवार को विधानसभा सभा पट्टी क्षेत्र अन्तर्गत विकास खण्ड मंगरौरा के ग्राम नरायनपुर में 2 अरब 26 करोड़ लागत की 301 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
विधानसभा पट्टी क्षेत्र अन्तर्गत कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने पीएमजीएसवाई, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, मनरेगा, पंचायती राज, विद्युत विभाग, खेलो इण्डिया सहित अन्य विभागों की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
कैबिनेट मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को प्रतीक स्वरूप चाभी का वितरण किया। इसी तरह से विकलांग शौचालय, सामुदायिक शौचालय के रख-रखाव हेतु स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चाभी वितरित की गयी। इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत एन0आर0एल0एम0 कैडर की समूह सखियों आईसीपीआर को रूपये 1 करोड़ 2 लाख 32 हजार 100 का डेमा चेक दिया गया। समूह की सखियों को इलेक्ट्रानिक डिवाइस का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश निरन्तर प्रगति कर रहा है। पट्टी विधानसभा के अन्तर्गत खेलो इण्डिया के तहत ग्रामीण युवाओं को खेल सुविधा उपलब्ध कराने के लिये 02 स्पोर्टस स्टेडियम बनाये जा रहे है जिनमें आधुनिक खेलों के साथ-साथ पारम्परिक खेलों की सुविधा एवं उपकरण उपलब्ध कराये जायेगें।
शिक्षा के क्षेत्र उपलब्धियों की चर्चा करते हुये उन्होने बताया कि पालीटेक्निक कालेज, आई0टी0आई0 एवं राजकीय इण्टर कालेज का निर्माण कराया जा रहा है ताकि तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर युवा रोजगार प्राप्त कर सके। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 20 घंटे अनवरत बिजली दी जा रही है। उन्होने महिला सशक्तिकरण की चर्चा करते हुये कहा कि मैं महिलाओं के स्वाभिमान एवं सम्मान पर कभी भी आंच नही आने दूंगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्पष्ट घोषणा है कि अपराधी किसी भी जाति एवं धर्म का हो उसे कत्तई बक्शा न जाये। उन्होने कोविड महामारी के दौरान ग्राम्य विकास विभाग, आंगनबाडी, आशा बहनों एवं स्वयं सहायता समूह की बहनों के द्वारा किये जा रहे सेवा एवं जनजागरूकता कार्य को सराहा तथा अपेक्षा कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराकर उनकी आय में नियमित बढ़ोत्तरी की जा सकेगी।
क्षेत्र की जनता के स्वागत से भावुक होते हुये मंत्री ने कहा कि मेरा सपना क्षेत्र का विकास है और मैं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में सदैव तत्पर रहूॅगा। ग्रामीण क्षेत्र में आवागमन की असुविधाओं के सम्बन्ध में मंत्री ने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि ग्रामीण क्षेत्रों में चकमार्गो पर इण्टरलाकिंग की व्यवस्था की जाये।
कार्यक्रम में पहुॅचने पर कैबिनेट मंत्री का ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं विभिन्न संगठनों द्वारा मार्ल्यापण कर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मंगरौरा राजीव प्रताप सिंह ‘‘नन्दन’’, ब्लाक प्रमुख बेलखरनाथ धाम सुशील कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख पट्टी राकेश सिंह, ब्लाक प्रमुख आसपुर देवसरा कमलाकान्त यादव, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, मंत्री के मीडिया प्रभारी विनोद पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य पूनम इन्सान, नगर पंचायत अध्यक्ष खेदनलाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य विशाल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी, परियोजना निदेशक डीआरडीए आरसी शर्मा, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित खण्ड विकास अधिकारी एवं कर्मचारी व अन्य जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसुख वर्मा एवं कार्यक्रम का संचालन सुनील प्रभाकर द्वारा किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ