आर के गिरी
गोण्डा:बुधवार को बलरामपुर चीनी मिल्स लि० की इकाई मनकापुर, दतौली का गन्ना पेराई सत्र 2021-22 का शुभारम्भ अयोध्या से आये आचार्य पण्डित रमोज चतुर्वेदी व अन्य आचार्यों के साथ हवन पूजन व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यजमान मुख्य महाप्रबन्धक नीरज बंसल के द्वारा बैलगाड़ी से गन्ना लाने वाले किसान घिराऊ लाल पुत्र राम खिलावन ग्राम-उपाध्यायपुर पश्चिम का सम्मान व बैलों की पूजा कर संपूर्ण पूजन कार्य सम्पन्न कराया गया।
पूजन के दौरान पूर्व चेयरमैन सुरेश कुमार शुक्ला मनकापुर समिति, सी०के० पाठक दतौली, प्रेम सिंह कुडासन, जवाहर प्रधान भोरहा, तुंगनाथ मिश्रा प्रधान धुसवा, ब्रजेश कुमार तिवारी धुसवा, लम्बरदार तिवारी, हरिवंश सिंह उदयपुर अवधेश सिंह चौबेपुर, राजेश सिंह बढया फरीद खाँ आदि ने डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र के शुभारम्भ में हिस्सा लिया।
मिल के मुख्य महाप्रबन्धक नीरज बंसल ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मिल द्वारा किसानों के समस्त गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया गया है, चीनी मिल किसानों के हित की रक्षा के लिए सदैव संकल्पित है, साथ ही किसानों से मिल में साफ-सुथरा (जड़, पत्ती, अगोला रहित) गन्ना आपूर्ति करने का अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर मिल की तरफ से महाप्रबन्धक (गन्ना) उमेश कुमार सिंह बिसेन, महाप्रबन्धक (वाणिज्य) मुकेश कुमार झुन्झुनवाला, महाप्रबन्धक (पॉवर प्लान्ट) एन०के० सैनी, अपर महाप्रबन्धक (अभियांत्रिकी) प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, उप महाप्रबन्धक (उत्पादन) के०के० सक्सेना, उप महाप्रबन्धक (ब्वायलिंग हाउस) मानवेन्द्र बहादुर सिंह, सहायक महाप्रबन्धक(गन्ना) एस0 बी० सिंह, सहायक महाप्रबन्धक (गन्ना) अनिल कुमार सिंह राठौर, मुख्य प्रबन्धक (विधि, का0 एवं प्रशासन) गजेन्द्र कुमार राउत, मुख्य प्रबन्धक (गन्ना) आलोक सिंह, प्रबन्धक (विधि, का० एवं प्रशासन) एस०एल० तिवारी, प्रबन्धक (सामग्री) अमित सिंह आदि अधिकारीण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ