रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। शुक्रवार को नेशनल अजीवमेंट सर्वे 2021 के तहत करनैलगंज क्षेत्र के 12 विद्यालयों में परीक्षा आयोजित की गई।
जिसमें मदरसा वीर अब्दुल हमीद, कम्पोजिट विद्यालय लालेमऊ, कम्पोजिट विद्यालय पूरे मितिया, जूनियर हाई स्कूल मसौलिया व तीरथराम पुरवा, कन्हैयालाल इंटर कालेज, राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कालेज, किसान इंटर कालेज, केके नारायण पब्लिक स्कूल, माधवराज गोस्वामी शिक्षण संस्थान, प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर साल, मदरसा इस्लामिया बकाइया तालीमुल इस्लाम सामिल हैं।
मदरसा वीर अब्दुल हमीद में पर्यवेक्षक आलोक दीक्षित व ऑब्जर्वर गोल्डी पांडेय के साथ सभी स्कूलों में निष्पक्ष परीक्षा कराने के लिये पर्यवेक्षक व आब्जर्वर नियुक्त किये गये थे।
साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय भी परीक्षा की निगरानी करती रही। बाबूलाल यादव व सुरेश गोस्वामी आदि शिक्षक मौजूद रहे। परीक्षा में भाग ले रहे छात्र छात्राओं में काफी उत्साह दिखा।
thanks for this details guys...
जवाब देंहटाएं