एसके शुक्ला
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पद यात्रा के 11 वें दिन 248 प्रतापगढ़ सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर विकासखंड के भूपियामऊ न्याय पंचायत के परसुरामपुर ग्रामसभा में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा 10 किलोमीटर पूर्ण की गई और जगह-जगह नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया।
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि महासचिव प्रियंका गांधी ने जो प्रतिज्ञाएं की हैं,उन सभी को पूरा करने का संकल्प लेकर हम सभी कांग्रेस जन महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा किया है कि 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दिया जाएगा।
इंटर में पढ़ रही छात्राओ को मोबाइल फोन एवं बीए में पढ़ रही छात्राओं को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी दी जाएगी एवं वर्ष में 3 भरा गैस सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा जैसे वादे को सरकार बनने पर पूर्ण होगा।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार दो करोड़ रोजगार देने का वादा करके जिन को रोजगार मिला था उनसे भी छीनने का काम किया है,जनता अब समझ चुकी है जागरूक हो गई है।
आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में इसका जवाब जनता देगी। इस दौरान मनीष सिंह, सुशांत मिश्रा, विनोद कुमार रजक,ऋषिकेश मिश्रा,अमर बहादुर सिंह, राहुल शर्मा, अमन शर्मा, प्रदीप शर्मा,डेविड, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव प्रेम शंकर द्विवेदी, राधेश्याम दुबे सहित आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ