अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सिटी पैलेस रोड पर राम लीला मैदान में श्री श्री 108 सत्य प्रचारिणी रामलीला समिति द्वारा विगत 75 वर्षों से रामलीला मंचन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।
कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों अमित त्रिपाठी, वेद प्रकाश करूष, कुँवर आनंद पाण्डेय, आशीष पाण्डेय, ओम प्रकाश, नवीन, बंशी, पप्पू पुजारी, देव नारायण त्रिपाठी, सुरेश आदि के द्वारा आरती पूजन के बाद नारद मोह, विश्व मोहनी, राम जन्म, विश्वामित्र आगमन, तड़का वध, अहिल्या उद्धार, जनक नगर भर्मण, फुलवारी लीला आदि का भव्य मंचन किया गया।
कार्यक्रम को देखकर उपस्थित श्रोता भाव विभोर हो उठे। कार्यक्रम के दौरान सीतापुर से आए हुए कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है जिसको देखकर दर्शक उत्साहित नजर आये।
समिति के अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बलरामपुर नगर में 75 वर्षों से लगातार रामलीला आयोजित किया जा रहा है । पिछले साल कोरोना महामारी के कारण रामलीला का कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सका। इस वर्ष रामलीला मंचन का कार्यक्रम 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा। मंचन मे स्थानीय व बाहरी कलाकारो की बड़ी सहभागिता हो रही है।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के चरित्र पर आधारित मंचन कर रहे हैं, जिसको देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक दूरदराज क्षेत्रों से आते हैं तथा देर रात तक मंचन का आनंद लेते हैं। उन्होंने बताया कि सभी दर्शक कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए रामलीला देख रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस की तैनाती की गई है। महिलाओं तथा पुरुषों के लिए अलग-अलग बैठने की उचित व्यवस्था भी की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ