अखिलेश्वर तिवारी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आनंद दूबे ने पार्टी कार्यालय अटल भवन पर आयोजित भाजपा मीडिया कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित किया । कार्यशाला में उन्होंने सभी मंडल व मोर्चा के मीडिया प्रभारियों को प्रशिक्षित किया ।
जानकारी के अनुसार भाजपा मीडिया कार्यशाला की अध्यक्षता जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह 'बैस' ने किया । कार्यक्रम का संचालन जिला सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय ने किया । जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह 'बैस' महामंत्री वरूण सिंह 'मोनू', सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, जिला कार्य समिति सदस्य महेश शुक्ला, विस्तारक विपिन तिवारी, अंशुमाली, तुहिन, नंदिनी शुक्ला, गिरजेश प्रताप सिंह, शहबाज खान, दीपक चौरसिया, ऋषभ सिंह सहित मोर्चा व मंडल के मीडिया प्रभारियों ने भाजपा प्रवक्ता आनंद दूबे का भाजपा कार्यालय अटल भवन आगमन पर स्वागत किया । कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता आनंद दूबे ने कहा कि वर्तमान समय में मीडिया की भूमिका अहम है । पार्टी के कार्यक्रमों, लोककल्याणकारी नीतियों, गतिविधियों को मीडिया के माध्यम से आम जनमानस तक पहुँचती है । हम सभी को अपनी उपलब्धियों को और हमने क्या किया है ये बताना जरुरी है । साथ ही उन्होंने कहा कि हम चरैवेति चरैवेति के सिद्धांत पर चलने वाले लोग है ।ङ हम निरंतर राष्ट्र व समाज के उत्थान व विकास के लिए कार्य करते हैं । उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश चोरी, डकैती, अपहरण, हत्या लूट के रूप में जाना जाता था । नौकरियां सैफई गैंग बाटता था, आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में हर क्षेत्र में कार्य हो रहा है । प्रदेश में हाइवे, एअरपोर्ट का निर्माण तेजी से हो रहा है । गन्ना किसानों का भुगतान हो रहा है । वही 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सिर्फ सरकार ही नहीं देश की सोच भी बदली है । 2014 के पहले तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले काशी, मथुरा, अयोध्या नहीं जाते थे । उन्होंने सभ्यता संस्कृति को नष्ट करने का कार्य किया । आज वही लोग अयोध्या, काशी, मथुरा जाने को मजबूर हो रहे है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति, आर्थिक नीति सामरिक नीति में व्यापक बदलाव हुआ है । आज भारत दुश्मनों के घर में घुस कर मुहतोड़ जवाब देना जानता है । जिला सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय ने बताया कि भाजपा प्रवक्ता ने कार्यशाला में समाचार लेखन व उसके बारीकियों से सभी को अवगत कराया और समाचार पत्र, पोर्टल, चैनलों के माध्यम से सरकार के कार्यों को लोगों तक पहुँचाने को कहा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ