Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...योग्य अभ्यर्थियों ने की समायोजन की मांग


अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में रेप 1.37 लाख शिक्षक भर्ती के परिपेक्ष में प्रथम चरण में किए गए 69000 शिक्षक भर्ती में शेष बचे लगभग 23 हजार योग्य अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार से तत्काल उन्हे समायोजित किए जाने की मांग उठाई है । 69000 शिक्षक भर्ती मोर्चा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन बलरामपुर सदर विधानसभा से विधायक व उत्तर प्रदेश शासन में राज्य मंत्री नागरिक सुरक्षा, सैनिक कल्याण, होमगार्ड तथा प्रांतीय रक्षक दल पलटू राम को देकर शीघ्र ही शेष बचे योग अभ्यर्थियों को परिषदीय विद्यालयों में समायोजित किए जाने की मांग की है ।


शिक्षक भर्ती मोर्चा के प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रसाद मिश्र ने बताया कि न्यायालय के निर्देशानुसार प्रदेश सरकार द्वारा 1.37 लाख शिक्षकों की भर्ती दो चरणों में किया जाना था । न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन करते हुए प्रदेश सरकार ने प्रथम चरण में 69000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की । भर्ती के लिए जारी किए गए गाइडलाइन का अनुपालन कराते हुए लगभग 45000 अभ्यर्थी की ही भर्ती की जा सकी ।जबकि लगभग 23000 अभ्यर्थी सुपर टेट तथा टीईटी की परीक्षा निर्धारित मानकों के साथ उत्तीर्ण कर चुके थे । सरकार द्वारा समय-समय पर परिवर्तित किए गए नियमों के चलते पात्र होने के बावजूद भी 23 हजार से अधिक अभ्यर्थी चयनित होने से वंचित रह गए । उन्होंने बताया कि तब से लगातार पात्र अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विगत कुछ वर्षों में शिक्षा के नियमों में परिवर्तन के कारण एकेडमिक अंकों में बेतहाशा वृद्धि हुई है, जबकि पूर्व के वर्षों में एकेडमिक अंको का औसत 60 से 70% ही रहा करता था । ऐसे में वर्तमान समय के एकेडमिक अंकों की तुलना पहले के वर्षों में एकेडमिक अंकों के साथ नहीं की जा सकती है । एकेडमिक अंको की तुलना की गलत नीति के कारण ही पात्रता परीक्षा में 90 से 96 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया, जबकि 105, 110, 115 तथा 120 अंक पाने वाले लगभग 4500 अभ्यर्थी अपनी कम अकैडमिक की वजह से चयन से वंचित हो गए। उन्होंने बताया कि यह योग्यता का सीधे-सीधे माखौल उड़ाने के बराबर है । शिक्षक भर्ती मोर्चा ने राज्य मंत्री पलटू राम को ज्ञापन देकर अनुरोध किया है कि वह मोर्चा की मांगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखकर न्यायोचित कार्यवाई कराते हुए शेष बचे योग्य अभ्यर्थियों को चयनित कराने में सहयोग प्रदान करें । राज्यमंत्री पलटू राम ने भी मोर्चा के पदाधिकारियों को उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाते हुए यथासंभव निराकरण कराने का आश्वासन दिया है । ज्ञापन देते समय बलरामपुर जिले के प्रभाकर मौर्य व राम शंकर तिवारी, गोंडा जनपद से संजय कुमार मौर्य व अनिल कुमार त्रिपाठी, प्रयागराज से राकेश कुमार भारतीय तथा देवरिया जनपद के राघवेंद्र प्रसाद मिश्र शामिल थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे