अखिलेश्वर तिवारी/नरेंद्र पटवा
जनपद बलरामपुर के उतरौला कोतवाली परिसर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मिश्र व उप जिलाधिकारी नागेन्द्र नाथ यादव ने की ।
कोतवाली उतरौला परिसर में 9 अक्टूबर को आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने मामलों के निस्तारण में तेजी लाने के लिए मातहतों के पेंच कसे।
समाधान दिवस पर पहले से लंबित तीन मामलों का निस्तारण किया गया। आज प्राप्त हुए पांच प्रार्थना पत्रों में से एक भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका है।
थाना दिवस पर ज्यादातर मामले भूमि विवाद व नाली विवाद होने के कारण राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर स्थलीय निरीक्षण के उपरांत निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर सीओ उदयराज सिंह, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह,कस्बा चौकी इंचार्ज चंद्रपाल यादव, महिला थाना उप निरीक्षक अनुपमा त्यागी,एस आई दीन दयाल राय, संदीप कुमार, राजस्व निरीक्षक कप्तान मिश्रा, रमेश कुमार,रूदल प्रसाद,मदन मोहन श्रीवास्तव समेत तमाम हल्का लेखपाल मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ