Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गांधी शास्त्री जयंती


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती व और प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास एवं परंपरागत सादगी के साथ मनाई गई। प्रातः 6:00 बजे से 6:30 बजे तक एनसीसी, स्काउट गाइड के वालंटियर द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। प्रातः 9:00 बजे सभी सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयों, समस्त तहसीलों, विकास खंड कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण किया गया । साथ ही विचार गोष्ठी कर गांधी जी के जीवन संघर्षों तथा उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया।



जानकारी के अनुसार गांधी शास्त्री जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा जनपद वासियों को दोनों महान विभूतियों के जयंती की शुभकामनाएं व बधाई दी गई। महात्मा गांधी के संघर्षों एवं उनके स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान पर प्रकाश डालते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने विदेशी शासन से मुक्ति के लिए सत्य और अहिंसा का मार्ग चुना और कठिन संघर्ष से देश को आजादी दिलवाई । महात्मा गांधी ने हमेशा गरीबों और वंचित के उत्थान की बात कही और उनके लिए जीवन पर्यंत कार्य किया। उन्होंने विश्व को शांति का संदेश दिया। वर्तमान वैसे परिस्थितियों को देखते हुए महात्मा गांधी के विचार आज और अभी प्रासंगिक है। लाल बहादुर शास्त्री जय जवान जय किसान का नारा दिया। पाकिस्तान युद्ध के समय उन्होंने अत्यंत साहस का परिचय दिया जाए। तात्कालिक खाद्यान्न संकट से देश को निकालने अहम भूमिका निभाई। मंच का संचालन आपदा सलाहकार सचिन मदान द्वारा किया गया। इस दौरान सिटी मोंटेसरी विद्यालय की छात्रों द्वारा रघुपति राघव राजा राम भजन व देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया, छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रामअभिलाष, डॉ कपिल मदान,नाजिर रवि शुक्ला, बाबूराम पांडे, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार पांडे व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।



कई कार्यक्रमों में राज्यमंत्री हुए सम्मिलित
किया स्वच्छता अभियान का शुभारंभ


गांधी जयंती के अवसर पर सैनिक कल्याण, नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड तथा प्रांतीय रक्षक दल राज्यमंत्री पल्टूराम कई कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए । राज्य मंत्री ने संयुक्त जिला चिकित्सालय में मरीजों के बीच फल वितरण के साथ कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी के कुशल क्षेम की कामना की । राज्यमंत्री द्वारा एमपीपी इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को छात्रवृत्ति स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्य मंत्री पलटू राम ने बच्चों को संबोधित किया । पायनियर पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भी राज्य मंत्री ने शिरकत की । बिजलीपुर बिजलेश्वरी देवी मंदिर में आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया । यहीं से तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । मंदिर पर ही स्थानीय लोगों तथा पदाधिकारियों द्वारा राज्य मंत्री का अभिनंदन व स्वागत भी किया गया । राप्ती नदी के सिसई घाट पर राज्य मंत्री ने नदी के किनारे पड़े कूड़ो को इकट्ठा कर स्वच्छता का संदेश दिया तथा वृक्षारोपण करके पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया । उन्होंने लोगों से वृक्ष लगाने तथा स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए अपील किया । राज्य मंत्री ने बलिदानी पार्क पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम में पुस्तकालय का उद्घाटन किया ।राज मंत्री के साथ बीजेपी उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, आकाश पांडे, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेश मिश्रा, शत्रुघन लाल सोनकर व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोविंद सोनकर सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे