सेवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित हुआ श्रमिक सम्मान समारोह
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी के श्रम प्रकोष्ठ के संयोजक अनूप सिंह के संयोजन में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस सेवा सप्ताह के अंतर्गत श्रमिक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाप्रभारी नागेंद्र रघुवंशी,सांसद संगमलाल गुप्ता, रानीगंज विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा,जिलाध्यक्ष भाजपा हरिओम मिश्र,ब्लाक प्रमुख शिवगढ़ सत्यम ओझा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अश्विनी शुक्ला ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नागेंद्र रघुवंशी ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिल रहा है। इससे लोगों के जीवन में खुशियां आयी है। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में चहुमुखी विकास हो रहा है,जिससे आमजनता लाभान्वित हो रही है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा हर जरूरतमंद की मदद की गयी, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लोगों को मुफ्त राशन दिया गया, लोगों को कोविड-19 का मुफ्त टीका लगाया गया व मुफ्त इलाज किया गया। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था, हर बेघर को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया गया। विधायक रानीगंज धीरज ओझा ने कहा कि हमारे क्षेत्र में सबसे अधिक विकास की योजनाएं चल रही है जिसमे सबसे अधिक श्रमिको को रोजगार मिला। हमारी सरकार ने वृद्धजन, दिव्यांगजन, विधवा एवं निराश्रित महिला को पेंशन दी गयी, हर गांव, हर मजरे, हर घर तक बिजली पहुॅचायी गयी, मिशन कल्याण कल्याण के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ऋण माफी योजना आदि से किसानों को लाभान्वित किया गया। सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि स्वरोजगार के क्षेत्र में एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री माटीकला योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना आदि के तहत लोगों को ऋण वितरण एवं टूलकिट देकर रोजगार दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशीष पांडेय, नगर पंचायत रानीगंज अध्यक्ष श्रीमती मीरा गुप्ता ,एलबी पांडेय जी,अनुराग पांडेय जी ,ज्ञान सिंह, सुभाष तिवारी ,जामताली प्रधान प्रमोद दुबे एवं तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
_______________________________________
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ