एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर चिलबिला पूर्वी प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय पर्व गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री को याद किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष रोशनलाल उमरवैश्य तथा प्रबंधक संतोष कुमार ने राष्ट्र ध्वज तिरंगा समवेत फहराया। भारत माता की जय, गांधी जी अमर रहे, शास्त्री जी अमर रहे के उद्घोष से परिसर गुंजायमान हो उठा ।
अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य दिग्विजय नाथ पांडे ने कराते हुए गांधी जी एंव शास्त्री जी के लिए देश की स्वतंत्रा और स्वतंत्र भारत के लिए योगदान को भाइयों बहनों के समक्ष रखा। भैया बहनों को उन दोनों महापुरुषों के माता पिता, जन्म स्थान पारिवारिक पृष्ठभूमि शिक्षा से अवगत कराते हुए विभिन्न संस्करणों से प्रेरणा प्राप्त करना है जयंती मनाने की सार्थकता बतायी।
भैया आदर्श बरनवाल, पूर्णेन्दु शुक्ल, कीर्तिकेय यादव, बहिन कीर्ति विश्वकर्मा, जागृति यादव, नंदिनी बरनवाल आदि ने लाल बहादुर शास्त्री तथा गांधी जी के जीवन के प्रसंग सुनाए। कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य बृजेश तिवारी, बहन प्रीति सिंह, बहन वंदना पांडे, बहन कुसुम तिवारी, शिवांशुकर यादव, बबीता सिंह आदि रहे।संचालन बृजेश तिवारी ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ