बी पी त्रिपाठी
गोण्डा । जिले में सोमवार को पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने आगामी त्यौहार दुर्गापूजा, दशहरा के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न चौराहों, भीड़भाड़/ मिश्रित आबादी वाले इलाको में भारी पुलिसबल के साथ रूट मार्च किया।
रूटमार्च के दौरान रामलीला/दुर्गापूजा कमेटी से सम्बंन्धित पदाधिकारियों एवं व्यापारीबंधुओं व संभ्रांत व्यक्तियों से संवाद कायम कर आगामी त्योहारों को कोरोना गाईडलाइन्स का पालन करते हुए सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की जिसमें सभी ने आगामी त्यौहारों को आपसी भाईचारे के साथ शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने का आश्वासन दिया।
पुलिस अधीक्षक ने अवगत कराया कि अगामी त्यौहार के दृष्टिगत महिला सुरक्षा पर स्पेशल फोकस रखा जाएगा जहां पर मां दुर्गा का पंडाल एवं रामलीला का स्थान होगा वहां पर पुलिस की महिला टीम लगी रहेगी ताकि महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्थित रूप से हो सके एवं मिश्रित आबादी वाले स्थानों में स्पेशल पिकेट भी लगाए जाएंगे एवं जहां पर पूर्व में विवाद रहे हैं वहां पर भी स्पेशल पिकेट लगाई जाएंगी कोविड-19 के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस के तहत कमेटी के आयोजकों को भी नियमो का पालन हेतु दिशा निर्देश दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ