सुनील उपाध्याय
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज तहसील में स्टांप बिक्री में धड़ल्ले से कालाबाजारी चल रही है और इसके जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे बैठे हैं। करनैलगंज तहसील में 10 रुपये का स्टांप 20 रुपये से लेकर 100 रुपये तक बेचा जाता है।
स्टांप को ऑनलाइन निकलवाने के लिए भी अतिरिक्त शुल्क कर देना पड़ता है। यहां 50 रुपये का स्टांप 70 रुपये, 100 का स्टांप 120 रुपये इसी तरह यदि 5 हजार से अधिक स्टांप लेने पर 2 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क वसूला जाता है।
मजे की बात तो यह है कि राजस्व के कार्य में प्रयोग होने वाले टिकट एवं नोटरी टिकट महंगे दामों पर बेचा जा रहा है। 5 रुपये का टिकट 8 रुपये में दिया जा रहा है। जिससे शपथ पत्र या अन्य कार्य जैसे बैनामा, वसीयत, एग्रीमेंट आदि कराने में प्रयुक्त होने वाले स्टांप को भी बिना अतिरिक्त शुल्क के नहीं दिया जाता है।
एक स्टांप विक्रेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ऑनलाइन स्टांप 5 हजार से अधिक का निकालने पर 2 प्रतिशत का अतिरिक्त खर्चा लिया जाता है और यदि कोई खास व्यक्ति होता है तो उसे 1 प्रतिशत ही ले लिया जाता है। इसी तरह स्टांप एवं राजस्व के टिकट की कालाबाजारी तहसील में चल रही है। जिससे शपथ पत्र बनाने या बैनामा कराने के लिए आए लोगों को स्टांप एवं रजिस्ट्री शुल्क के अतिरिक्त भी खर्चा देना पड़ता है।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि अतिरिक्त शुल्क लेने की शिकायत प्राप्त हुई है और इस संबंध में तहसील परिसर में गोपनीय जांच कराई जाएगी और जो भी स्टांप विक्रेता अधिक शुल्क लेता हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ