Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

समाज का आईना हैं पत्रकार:संजय चौधरी

बीएनटी लाइव के छठवें स्थापना दिवस पर संगोष्ठी में विमर्श, सम्मानित हुईं विभूतियां

सुनील उपाध्याय

बस्ती । पत्रकार समाज का आईना हैं, समाज की भी जिम्मेदारी है कि पत्रकारिता की मजबूती के लिये योगदान दें जिससे पत्रकारिता की धार और धारा सबल हो। 

पत्रकार ही हमें बताते हैं कि देश समाज में क्या हो रहा है और क्या होना चाहिये। यह विचार जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने व्यक्त किया। वे रविवार  को प्रेस क्लब में बीएनटी लाइव के छठवें स्थापना दिवस पर आयोजित संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। 

इस अवसर पर अनेक साहित्यकारों, समाजसेवियों, पत्रकारों को उनके योगदान के लिये बीएनटी लाइव के सम्पादक राजेश पाण्डेय के संयोजन में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ एवं संचालन प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने किया।



‘डिजिटल मीडिया संकट एवं संभावनायें’ विषयक संगोष्ठी का विषय प्रर्वतन करते हुये वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि समय के साथ माध्यम बदलंेंगे किन्तु हमें जन सरोकारों से जुड़े रहना होगा। डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि डिजिटल मीडिया को और अधिक पारदर्शी होना होगा, समाचारों के त्वरित प्रेषण में सावधानी आवश्यक है।


रोटरी क्लब ग्रेटर अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त पाण्डेय ने कहा कि डिजिटल मीडिया ने भारतीय पत्रकारिता को विश्व व्यापी बना दिया है ऐसे में समाचारों के प्रेषण का स्तर बेहतर बनाना होगा। पत्रकार प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने विस्तार के साथ पत्रकारिता के विविध रूपों पर चर्चा करते हुये कहा कि अभिव्यक्ति का माध्यम चाहे जो हो हमें विश्वसनीयता बनाये रखना होगा।

संगोष्ठी को त्रिभुवन प्रसाद मिश्र, चित्रांश क्लब महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष संध्या दीक्षित, राजकीय कन्या इण्टर कालेज की  प्रधानाचार्य नीलम सिंह, व्यायाम शिक्षिका सोनिया आदि ने सम्बोधित किया।

इस अवसर पर नीलम सिंह, संध्या दीक्षित, नीलम श्रीवास्तव, सोनिया, रीता पाण्डेय, अरुण कुमार, कालिन्दी मिश्र, लक्ष्मीकान्त पाण्डेय, मुनुरूद्दीन, डा. वी.के. वर्मा, ज्ञानेन्द्र द्विवेदी दीपक, रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ दिनेश चन्द्र पाण्डेय, संदीप गोयल, उमंग प्रताप सिंह, रविन्द्र यादव, अखिलेश यादव, विजय कुमार मिश्र, लवकुश यादव, त्रिभुवन प्रसाद मिश्र, महेन्द्र तिवारी, दिनेश कुमार पाण्डेय, अशोक श्रीवास्तव, देवेन्द्र पाण्डेय, संजय राय, राना प्रताप श्रीवास्तव, अभिमन्यु श्रीवास्तव, गुरूमीत सिंह, सुभाष सिंह, कैलाशनाथ दूबे, जे.पी. तिवारी, सन्तोष सिंह, वीरेन्द्र कुमार मिश्र, योगेन्द्र सिंह, वकील सिद्दीकी, अनिल कुमार मौर्य, राकेश त्रिपाठी, पवन कुमार मिश्र, प्रवीण पाठक, धीरसेन निषाद, मो. सईद खान, मो. अकरम खान, डा. भाष्कर शर्मा, सात्विक पटेल, सुनील कुमार उपाध्याय,  आदि को अंग वस्त्र, प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनेक पत्रकार, विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन सम्पादक राजेश पाण्डेय ने किया, कहा कि जन सरोकारों पर केन्द्रित पत्रकारिता उनका लक्ष्य है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे