रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर के श्रीराम लीला भवन में चल रहे श्रीराम लीला महोत्सव में शनिवार की रात्रि धनुषयज्ञ की लीला का भव्य मंचन हुआ।
धनुषयज्ञ की लीला में भारी भीड़ जुटी। वहीं कलाकारों ने लीला का सजीव मंचन कर लोगों का मन मोह लिया। मंगलवार से करनैलगंज की ऐतिहासिक श्रीराम लीला का मंचन नगर के रामलीला भवन से पूर्ण होकर रामलीला मैदान में शुरू होगी। और रामलीला मैदान में दशहरे तक श्रीराम लीला का मंचन होगा।
उसके बाद 2 दिनों का रामलीला कार्यक्रम नगर के गाड़ी बाजार में आयोजित होगा। शनिवार की रात्रि धनुषयज्ञ कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा मनमोहक तरीके से लीला का मंचन किया गया। जिसमें नृत्य नाटिका एवं भगवान श्रीराम द्वारा धनुष तोड़ने की लीला को अद्भुत तरीके से प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान रामलीला भवन के सामने परिसर खचाखच भरा हुआ था और दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद रही। कार्यक्रम में खास बात यह रही की सभी लीलाओं का मंचन स्थानीय कलाकारों एवं श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा किया जाता है। भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कार्यक्रम में रामजीलाल मोदनवाल, शिवनंदन वैश्य, सोनू पुरवार, विश्वनाथ वैश्य, हरि कुमार वैश्य, कन्हैया लाल वर्मा, अरमान पुरवार, गिरीश कुमार शुक्ला, शिवकुमार बाथम, महंत गिरजा शंकर गिरी, आशीष गिरी, संजय यज्ञसैनी, विकास शुक्ला, महेंद्र यज्ञसैनी, दददू पांडेय, सत्येंद्र यज्ञसैनी, राजेश गुप्ता, आलोक वैश्य, जोगेंद्र सिंह जानी, कैलाश सोनी सहित भारी संख्या में कमेटी के पदाधिकारी व दर्शक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ