रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। विकास खंड हलधरमऊ के जिगनिया ग्राम पंचायत मजरा उजागर पुरवा के पास नहर पर बना पुल लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है।
पहाडापुर दुबहा मार्ग पर बना यह पुल लगभग 6 वर्ष पहले बनाया गया था। तभी से पुल का अप्रोच नहीं बनने से इधर से निकलने वाले दो पहिया, चार पहिया व भारी वाहन सहित आम लोगों को पुल से होकर गुजरना कठिनाई भरा सफर साबित हो रहा है।
गांव के निवासी राजदत्त ने बताया की बरसात में सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न होती है। पुल के ढलान न होने से इस पर निकलने वाले वाहन इधर-उधर फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।
तो वही नहर में जब कभी पानी आता है तो नहर कट जाती है जिससे फसलें डूब कर नष्ट हो जाती हैं। अब तो पुल का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। परंतु जिम्मेदार इसके तरफ ध्यान नहीं दे रहे। लोगों को मार्ग बदलकर आना जाना पड़ता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ