रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। तहसील करनैलगंज में चल रहा अधिवक्ताओं का क्रमिक धरना आमरण अनशन में तब्दील करने की चेतावनी दी गई है। आरोप है तहसील प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं की मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। शुक्रवार को आक्रोशित अधिवक्ताओं ने पूरे तहसील परिसर में तहसील प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसीलदार को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन के सदस्यों ने बैठक आयोजित की जिसकी अध्यक्षता संजय मिश्रा व संचालक सूर्यकांत तिवारी ने किया। जिसमें अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया कि 2 सितंबर से तहसीलदार के विरुद्ध चल रहे आंदोलन के क्रम में 4 अक्टूबर को तहसील के मुख्य द्वार पर प्रशासन के विरुद्ध एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन करेंगे तथा बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का आंदोलन लोकतांत्रिक ढंग से तहसीलदार के स्थानांतरण तक जारी रहेगा। इस दौरान बैठक व आंदोलन में त्रिलोकीनाथ तिवारी, अरविन्द शुक्ल, वीरेंद्र तिवारी, अमरेश चौबे, अरुण मिश्र सहित तमाम अधिवक्ता स्टाम्प वेंडर सहित मुंशी आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ