रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। सोमवार को आंदोलनरत अधिवक्ताओ ने तहसील गेट पर तालाबन्दी कर दिया। जिससे सभी कार्यालय बन्द रहे और अधिकारी तहसील में ही कैद रहे।
यहां तक रजिस्ट्री कार्यालय में भी कामकाज ठप रहा। करनैलगंज तहसील के अधिवक्ताओं का आंदोलन तूल पकड़ता जा रहा है। वकीलों ने सोमवार को तहसील गेट पर तालाबंदी कर जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान वकीलों की सीओ से नोकझोंक भी हो गई। अधिवक्ताओं ने सुबह ही मुख्य गेट पर ताला बंद कर अधिकारियों का तहसील में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया।
तहसील प्रशासन के तानाशाही पूर्ण रवैये से क्षुब्ध बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का क्रमिक धरना विगत दो सप्ताह से चल रहा है। अधिवक्ता त्रिलोकीनाथ तिवारी का कहना है कि तहसीलदार के स्थानांतरण तक अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी रहेगा।
इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मिश्र, मंत्री सूर्यकांत तिवारी, धर्मेंद्र मिश्र, अरविंद शुक्ल, विरेन्द्र तिवारी, गोपाल जी तिवारी, सुरेश तिवारी, सत्य नारायण तिवारी, सुरेंद्र भूषण द्विवेदी, अरुण मिश्र, रंग बहादुर सिंह, बाबा दीन मिश्र, दिनेश गोस्वामी, पवन शुक्ल, उग्रसेन मिश्र, सुभाष तिवारी, हरिशंकर मिश्र सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ