गोण्डा जिले के तरबगंज ब्लाक में पीएम आवास के बदले 10से लेकर 20हजार तक अबैध वसूली की जारही है जो थमने का नाम नही लेरही है।और पीड़ित लाभार्थी परेशान है।जिसकी शिकायत भी होती है लेकिन कार्यवाही के नाम पर केवल झुनझुना थमाया जाता है वही शिकायत होने से भड़ककर ग्रामप्रधान व उनकी टीम लाभार्थियों को दूसरी किस्त ना देने की धमकी देने लगते है जिससे पीएम आवास अधूरा रह जाता है।और पीड़ित गरीब लाभार्थी दर दर की ठोकरे खाते रहते है।
बताते चले की गोण्डा जिले का तरबगंज ब्लाक पीएम आवास में अबैध वसूली में न.एक पर चल रहा है।और एक एक करके ग्रामपंचायत का मामला खुलकर आरहा है।इस बार तरबगंज ब्लाक की ग्रामपंचायत अकबरपुर में खुलेआम होरही पीएम आवास में अबैध वसूली का मामला सामने आया जहाँ पीड़ित लाभार्थियों की पहली किस्त से ही 10हजार रूपये निकलवा लिए गये जिससे परेशान होकर लाभार्थियों ने डीएम गोण्डा से न्याय की गुहार लगाई है।बतादे की स्थानीय ब्लाक तरबगंज अन्तर्गत ग्रामपंचायत अकबरपुर के मजरा रामबक्स पुरवा निवासी ग्रामीण श्यामपता,अंतिमा,श्यामकली,मीरादेवी सहित दर्जनो लाभार्थियों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर प्रधानमंत्री आवास के बदले प्रधान एवं ग्रामपंचायत अधिकारी द्वारा दश हजार रुपए सुविधा शुल्क मांगने की शिकायत की है। ग्राम पंचायत अकबरपुर के पीड़ितों द्वारा जिलाधिकारी को दिये प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि हम लोग अत्यंत गरीब व्यक्ति है,हमे प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला था।जिसकी पहली किस्त हम लोगो के बैंक खाते में आ गई। आरोप है कि ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी ने उससे उक्त आवास के बदले दश दश हजार रुपये की अबैध वसूली की जारही है।जिसे ना दे पाने पर खाते में होल्ड लगवा दिये जाने की धमकी दीजारही है। वहीं पीड़ितो के अनुसार वह निरंतर ग्रामसभा के जिम्मेदार दोनों लोगों से सम्पर्क करता रहा। लेकिन हमेशा उससे रुपये की मांग की जाती रही जिसे ना देने पर आवास की धनराशि वापस कराने की भी धमकी दी गई है।डीएम ने जाँच बीडीओ तरबगंज को सौपी है।क्या कहते है जिम्मेदार..
उक्त संबंध में खण्ड विकास अधिकारी तरबगंज ने बताया कि प्रकरण उनके संज्ञान में नही है। शिकायत मिलने पर जांचोपरांत शिकायत सत्य पाए जाने पर संबंधित दोषीजनों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।वही ग्रामप्रधान अनुपम मिश्र ने बताया की राजनीतिक रंजिश के कारण हमे फंसाया जारहा है जो सरासर गलत है।हम एक भी रूपये की अबैध वसूली नही करवारहे है।
Akbarpur Tarabganj tasil jila gonda men Gair kanooni dhang se kam ho raha hai jisme galti kiski hai 6saal se pradhanmantri avash yojana ke liye aply karte hai lekin kuch chand log aane nahi dete hai
जवाब देंहटाएंMohit Singh Thakur 8879980360mo. Jai hind